जम्मू: भारतीय सेना न केवल जम्मू-कश्मीर में दशकों से फैले आतंकवाद के निपटारे के लिए काम कर रही है, बल्कि सेना यहां के आवाम के जीवन में ख़ुशहाली के लिए भी लगातार काम कर रही है. इसी सिलसिले में सेना ने जम्मू के आतंकवाद ग्रस्त राजौरी ज़िले में कई ग़रीब परिवारों में सोलर लालटेन बांटी.
सेना के मुताबिक़ सेना ने राजौरी में दूर दराज गांव खेटा बशा के उन इलाक़ों में यह लालटेन बांटी जिन गांव में अभी बिजली नहीं पहुंची है. सेना ने दावा किया है कि इस गांव में क़रीब 100 घर हैं, लेकिन इन घरों में से अधिकांश घरों में बिजली नहीं पहुंचाई गयी है, जिससे शाम होती ही इन घरों में अंधेरा छा जाता था.
सेना का दावा है कि इन घरों में सोलर लालटेन लगाकर इन परिवारों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी लाभ होगा. अब तक इन परिवारों के बच्चे शाम होते ही पढ़ नहीं पाते थे. लेकिन यह लालटेन लगने से न केवल इन बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी बल्कि महिलाओं और इन परिवारों की सुरक्षा के लिए भी यह लालटेन काफ़ी मददगार साबित होंगी.