यमुनानगर – हरियाणा के यमुनानगर जिले में शराब की पेटियां ले जा रहे ट्रक का फ्लाईओवर पर चढ़ाई के दौरान संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से उसमें रखी शराब की पेटियां सड़क पर इधर-उधर गिर गईं. इस दौरान फ्लाईओवर से गुजरने वाले राहगीरों के बीच सड़क पर गिरी शराब की पेटियों को उठाने की होड़ मच गई. जिसके हाथ जितनी मुफ्त की शराब लगी वो उसे उठाकर वहां से चलता बना.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में शराब की लगभग एक हजार पेटियां भरी थीं. फ्लाईओवर पर हुए इस हादसे के बाद कई घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा और लोग परेशान होते रहे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गिरी हुई पेटियों को दूसरी तरफ कर रास्ता साफ करवाया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है