ताज़ातरीन

उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में आज 36 लोगों को शामिल किए जाने की संभावना

मुंबई (30 दिसंबर): महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) होने जा रहा है। उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में आज 36 लोगों को शामिल किए जाने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक उद्धव सरकार में शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस पार्टी के 10 विधायक मंत्री (Ministers) बनेंगे।

आज तीनों पार्टियों के 36 मंत्री शपथ लेने वाले हैं ,जिसमें शिवसेना 13 ,एनसीपी 13 कांग्रेस 10
– महाविकास  आघाडी मंत्रिमंडल विस्तार शपथ लेने के लिए NCP की तरफ से जितेंद्र आव्हाड और नवाब मालिक को शरद पवार ने फोन किया
– अदिति तटकरे, धनंजय मुंडे, राजेश टोपे को भी शरद पवार ने मंत्री के बनने के लिए फोन किया
– अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर सस्पेंस बरकरार
– शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से 30 नये मंत्री संभव
– महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज
ये हो सकते हैं मंत्री…
शिवसेना कोटे से संभावित मंत्री-
अनिल परब, उदय सामंत, गुलाबराव पाटील, शंभूराजे देसाई, दादा भुसे, संजय राठोड, अब्दुल सत्तार राजेंद्र पाटील यड्रावकर बन सकते हैं मंत्री
शिवसेना कोटे से निर्दलीय विधायक-
शंकरराव गडाख, बच्चू कडू,  संदीपान भुमरे संभावित मंत्री हो सकते हैं।

कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री-
अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, के. सी. पाडवी, सतेज पाटील, विश्वजित कदम, सुनील केदार, विजय वड्डेटीवार, यशोमती ठाकूर, वर्षा गायकवाड, असलम शेख
एनसीपी कोटे से संभावित मंत्री-
अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ गृहमंत्री पद मिल सकता है। इनके साथ दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, राजेश टोपे, डॉ. राजेंद्र शिंगणे, अदिती तटकरे और डॉ. किरण लहामटे आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

आपको बता दें कि 288 विधानसभा वाले महाराष्ट्र में अधिकतम 42 मंत्री बनाए जा सकते हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार में फिलहाल  6 मंत्री हैं।  शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो मंत्री हैं। मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में अधिकतम 42 मंत्री हो सकते हैं। हालांकि, एनसीपी सूत्रों ने अजीत पवार का नाम अगले उप मुख्यमंत्री के लिए अंतिम माने जाने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा है कि वह अपने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण को उनकी वरिष्ठता के मुताबिक कहां-कैसे जगह देती है।

गौरतलब है कि 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और कांग्रेस के ही नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल शपथ ले चुके हैं।

Most Popular

To Top