दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर संगम विहार निवासी विकास का चालान काट दिया और वाहन जब्त कर लिया।
इसके बाद विकास ने मोटरसाइकिल को आग लगा दी। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में एक शख्स ने दिल्ली में चालान कटने के चलते बाइक में आग लगा दी थी। पुलिस ने बताया जांच के दौरान यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहनेवाला राकेश नशे में गाड़ी चला रहा था। जिस वक्त उसकी गाड़ी जब्त किया जा रहा था उस समय उसने अपनी बाइक की टंकी से तेल निकालकर आग लगा दी।
