ताज़ातरीन

इंडिगो के पायलट पर वरिष्ठ नागरिकों को धमकाने का लगा आरोप; DGCA ने 3 महीनों के लिए किया निलंबित

बेंगलुरु : विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने 13 जनवरी को चेन्नई-बेंगलुरु उड़ान में व्हीलचेयर वाले एक वरिष्ठ नागरिक को कथित तौर पर डराने और धमकाने के लिए इंडिगो के एक कैप्टन को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि कमान पायलट ने यात्रियों- वरिष्ठ नागरिक और उनकी बेटी से माफीनामा लिखवाने पर जोर दिया।
इस कारण से देरी भी हुई और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर विमान से उतारे जाने के बाद उनको करीब 75 मिनट तक रोक कर रखा गया। अधिकारी ने कहा कि यह साबित हुआ कि व्हीलचेयर वाले यात्री के प्रति कमान पायलट का व्यवहार डराने और धमकाने वाला था। उनके अंदर सहानुभूति की भावना नहीं थी। डीजीसीए ने तीन महीने के लिए उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

बता दें यह पहली बार नहीं जब किसी पायलट को इस तरह से निलंबित किया गया हो, इससे पहले भी यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार को लेकर डीजीसीए कार्रवाई कर चुका है। वहीं इस मामले पर निलंबित किए गए पायलट की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इंडिगो जो कि एक भारतीय एयरलाइन कंपनी है।

Most Popular

To Top