चेन्नई : कमल हासन स्टारर फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई एक भयानक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को फिल्म की शूटिंग के लिए बनाए जाने वाले सेट के दौरान एक क्रेन काम कर रहे लोगों पर गिर गई. हादसा ईवीपी फिल्म सिटी के नजदीक हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल भी हो गए.
न्यूज़ एजेंसी एएनई के मुताबिक, हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई है.
एस शंकर द्वारा निर्देशित ‘इंडियन 2’ फिल्म में अभिनेता से नेता बने कमल हासन, हिट फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. सीक्वल में भी अभिनेता अपने पुरान किरदार ही नजर आने वाले हैं.
कमल हासन ने ट्वीट के जरिए में दिवंगतों पर शोक व्यक्त किया है. अस्पताल में घायलों से मिलने आए कमल हासन ने भी कहा कि उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है, उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे.