ताज़ातरीन

JharkhandResults : झामुमो खेमे में खुशी, 22 सीटों पर बढ़त, हेमंत सोरेन बरहेट से, स्टीफन मरांडी महेशपुर से आगे

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं और शुरुआती रुझान में भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है और महागठबंधन लगातार बढ़त बनाये हुए है. अगर यही ट्रेंड परिणाम में बदला तो हेमंत सोरेन के सिर पर एक बार फिर ताज सज सकता है.  शुरुआत रुझानों की बात करें तो अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा 22 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले चुनाव में झामुमो 19 सीटों पर जीती थी. यानी अभी ही झामुमो को तीन सीटों का फायदा हो रहा है. महागठबंधन के उसके साथी जिनमें कांग्रेस और राजद शामिल है क्रमश: 12 और 05 सीटों पर आगे चल रहे हैं.झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस चुनाव में दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वे दुमका भाजपा नेता लुईस मरांडी से पीछे चल रहे हैं, जबकि बरहेट से वे भाजपा के सिमोन मालतो से आगे चल रहे हैं. महेशपुर विधानसभा सीट से स्टीफन मरांडी आगे चल रहे हैं, जबकि निरल पूर्ति मझगांव से आगे चल रहे हैं. नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से झामुमो के उम्मीदवार हैं और वे लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. सराईकेला से चंपई सोरेन आगे चल रहे हैं.

Most Popular

To Top