ताज़ातरीन

महाराष्ट्र: के राजनीति में चल रही खींचतान; सोनिया-पवार की मुलाकात के बाद कांग्रेस-NCP ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा

मुंबई –  महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति (Politics) में जहां एक तरफ खींचतान चल रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) ने मंगलवार को राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी से मिलने का समय मांगा है. बताया जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों ने किसानों के मुद्दे और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय मांगा है.हालांकि खबरों की मानें तो राज्यपाल की तरफ से अभी तक समय नहीं मिला है. हाल ही में शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनसे मदद की गुहार लगाई थी.
गवर्नर से मिले संजय राउत

वहीं महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर बीजेपी के साथ चल रही सियासी जंग के बीच सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि रविवार को शिवसेना की तरफ से 170 विधायकों के समर्थन की बात कही गई थी.
वहीं महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर बीजेपी के साथ चल रही सियासी जंग के बीच सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि रविवार को शिवसेना की तरफ से 170 विधायकों के समर्थन की बात कही गई थी.

सरकार बनाने पर बात नहीं
राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल से सरकार बनाने पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से महाराष्ट्र के हालातों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में शिवसेना रोड़ा नहीं बनेगी.
170 विधायकों का समर्थन
रविवार को संजय राउत ने कहा था कि हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा था कि वो दो दिन के भीतर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे. हालांकि उन्होंने कहा था कि वो राज्यपाल से मिलकर आग्रह करेंगे कि सिंगल लारजेस्ट पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए.

Most Popular

To Top