ताज़ातरीन

कैंसर पीड़ित बच्चों को मिली नए साल की सौगात, जलेश क्रूज में मिला घूमने का मौका

मुंबई: कैंसर पीड़ित बच्चों को शुक्रवार को जलेश क्रूज के द्वारा नए साल की सौगात मिली. कैंसर से लड़ रहे इन बच्चों को जलेश क्रूज ने अपने आलिशान और लक्ज़री क्रूज को अनुभव करने का मौका दिया. इन बच्चों ने अपने जीवन में कभी सपनो में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें कभी दुनिया के बेहतरीन क्रुसो में शामिल जेलेश क्रूज को कभी एक्स्प्लोर करने का मौका मिलेगा. 

जलेश क्रूज भारत का पहला अंतराष्ट्रीय डेस्टिनेशनल क्रूज है. क्रूज में ऐसे कई फैसिलिटीज हैं जो इस क्रूज को खास बनाती हैं. जैसे 2 स्विमिंग पूल, मनोरंजन के लिए थिएटर, लाइव ऑर्केस्ट्रा, आलिशान रूम्स, इत्यादि. क्रूज द्वारा बच्चों को टेक्निकल जानकारी भी दी गई और उन्हें बताया गया कि किस तरह पानी में क्रूज को ऑपरेट किया जाता है. इसके अलावा, उन के मनोरंजन के लिए एक छोटा डांस पार्टी भी रखी गई. बच्चे अपनी तकलीफ को भूलकर खूब नाचे. अंत में, बच्चों के लिए शानदार लंच का आयोजन किया गया.

Most Popular

To Top