ताज़ातरीन

सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच तनातनी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकारें वेबसाइटों से नहीं रूल ऑफ लॉ से चलती हैं। आपको बता दें कि सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच तनातनी के बीच सरकारी वेबसाइट अपडेट करते हुए कहा गया है कि सीआईडी मुख्यमंत्री के पास है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते है चाहे तो सीआईडी विभाग गृहमंत्री से वापस ले सकते हैं लेकिन वह मंत्रिमंडल की बैठक के बिना नहीं हो सकता, इसलिए सीआईडी अभी तक उनके पास ही है। उन्होंने कहा कि सरकारें वेबसाइटों से नहीं रूल आफ लॉ से चलती हैं।

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं, चाहें तो ऐसा कर सकते हैं और सीआईडी उनसे वापस ले सकते है लेकिन कानून के मुताबिक बिना कैबिनेट की मीटिंग के पास हुए और विधानसभा में पास किये ऐसा नहीं जा सकता और अभी तक इस मामले में कोई बैठक भी नहीं हुई हैं।
विज ने कहा कि अफसरशाही से उनका कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि काम न करने वालों को ठीक करना उनका धर्म और कर्म हैं और यह कार्य वह आखिरी सांस तक करता रहेंगे।

Most Popular

To Top