मुंबई : महाराष्ट्र में आयकर विभाग का अजीब कारनामा सामने आया है। विभाग ने एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने के लिए कहा है। कल्याण में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले भाऊसाहेब अहीरे नोटिस देखकर हैरान हैं।
भाऊसाहेब अहीरे का कहना है कि मैंने जीवन में कभी एक लाख रुपए नहीं देखे, एक करोड़ का इनकम टैक्स कहां से दूं? यह धोखाधड़ी है।
महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने 2017-18 के लिए भाऊसाहेब अहीरे से 1,05,82,564 रुपए इनकम टैक्स फाइल करने के लिए कहा है। नोटिस को मुताबिक, भाऊसाहेब के बैंक अकाउंट में 21 लाख और 56 लाख 81 हजार रुपए जमा हुए। इन पैसों की कोई जानकारी नहीं दी गई है।नोटिस को लेकर भाऊसाहेब अहीरे का कहना है कि मैं मजदूर हूं। हमें सप्ताह में एक या दो दिन काम मिलता है। इसी से मैं अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं। मैंने अपने जीवन में कभी एक लाख रुपए भी नहीं देखे। मैं कहां से 1.05 करोड़ रुपए दूंगा। उन्होंने इसे धोखाधड़ी बताया और कार्रवाई की मांग की है।
