ताज़ातरीन

लन्दन, न्यूयॉर्क शहर की तर्ज पर मुंबई में भी नाईट लाइफ के कल्चर की होगी शुरुआत; ठाकरे सरकार का फैसला

मुंबई (25 जनवरी): देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अब रातभर गुलजार रहेगी। अब मुंबई में दुकानें, सिनेमाघर और मॉल 24 घंटे खुले रहेंगे। नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार  ने होटल, रेस्टोरेंट और मॉल  को रातभर खोलने का फैसला किया है। मुंबई में आज रात से मॉल और होटल अब 24 घंटे खुले रह सकते हैं, बीएमसी ने गैर रिहायशी इलाक़ों के रेस्टोरेंट और मॉल की इजाजत दी है।  अब मुंबई की कुछ चुनिंदा जगह 24 घंटे खुलेंगी। मुंबई में भी लन्दन, न्यूयॉर्क शहर की तर्ज पर नाईट लाइफ के कल्चर की शुरुआत होगी।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने इस फैसले से रोजगार बढ़ने का दावा किया है। इसका ऐलान गृह मंत्री अनिल देशमुख और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज बुधवार को किया। हालांकि, मुंबई की नाइट लाइफ पर सरकार के फैसले से बीजेपी नाराज है।  लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोख चव्हाण ने कहा कि नाईट लाइफ शब्द सही शब्द नहीं है। हमने जो फैसला लिया है उसके लिए नाईट लाइफ शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है।
उद्धव सरकार के इस फैसले से नॉन रेजिडेंट इलाकों में मौजूद होटल और रेस्टोरेंट, मिल और कंपाउंड में मौजूद थिएटर, मॉल, नरीमन प्वाइंट, काला घोडा और बीकेसी जैसे इलाके अब रात भर चल सकेंगे। वैसे तो इस नियम को देवेंद्र फडणवीस सरकार ने ही पास किया था जिसे अब लागू किया जा रहा है लेकिन अब विपक्ष में बैठी बीजेपी अब इस पर सवाल उठा रही है। भाजपा नेता आशीष शेलार ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के व्यापार के विस्तार के लिए यह फैसला सही है लेकिन इसके नाम पर बार और लेडीज बार को रात भर खोला जाएगा। इससे महिलाओं की सुरक्षा को खतरा है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के इस फैसले पर तंज किया। मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सरकार के इस फैसले पर तंज करते हुए मराठी में ट्वीट कर कहा कि चलो अब मुंबई में भी ‘रात काखेल’ खेलते हैं।

Most Popular

To Top