नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आना है|जहां, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।वहीँ, अभी तक आये रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर हक जमाती हुई नजर आ रही है जबकि बीजेपी 20 सीटों पर कब्ज़ा करते हुए देखी जा रही है|उधर, कांग्रेस का अभी खाता तक नहीं खुला है…..कांग्रेस ज़ीरो पर टिकी हुई है|
फिलहाल, जो रुझान सामने आ रहे हैं उन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार आ रही है|रुझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है|
बतादें कि, 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराए गए थे|चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया था| देखना यह है कि जनता किस पर अपना विश्वास जताती है|आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के चेहरे को आगे किया, तो बीजेपी ने किसी को चेहरा नहीं बनाया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व अमित शाह (Amit Shah) के चेहरे पर चुनाव लड़ा| कांग्रेस की ओर से भी मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे नहीं किया गया था|
2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बनी थी आप की सरकार….
2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 सीटें हासिल कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी|बीजेपी को केवल 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था|जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था|
Delhi Election Result:वोटों की गिनती जारी, AAP आगे, BJP पीछे, Congress जीरो पर टिकी
By
Posted on