ताज़ातरीन

विकास के लिए आंसू बहा रही डिघिया ग्राम पंचायत प्रधान ने की आवासों में जमकर धन उगाही

टोडरपुर हरदोई : जहां एक और योगी सरकार और मोदी सरकार भ्रष्टाचार के एजेंडे पर बात कर रही है वहीं दूसरी ओर अधिकारियों और प्रधानों की सांठगांठ से ग्राम पंचायतों में गोलमाल हो रहा है। ऐसा ही एक मामला डिघिया विकास खं टोडरपुर का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें प्रधान द्वारा आवास लाभार्थियों से जहां ₹20000 की अवैध धन उगाही की। वहीं दूसरी ओर आवास के लाभार्थियों को मिलने वाला मनरेगा मजदूरी का पैसा भी प्रधान ने हड़प कर लिया। जब ग्राम पंचायत में राजनैतिक जंग के संवाददाताओं ने पड़ताल की, तो वहां अधिकतर कार्य हवा-हवाई ही नजर आए संवाददाताओं को ग्रामीणों ने बताया कि, हमारे यहां बहुत ही कम विकास कार्य हुए हैं। यहां तक कि विकास के आंसू ग्राम पंचायत रो रही है विकास के नाम पर सिर्फ कागजों पर ही लीपापोती की गई लेकिन धरातल पर कार्य उतर ना सकें।

इस संबंध में खं.वि. अधिकारी टोडरपुर ऋषि पाल सिंह जी से संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि, खबर का संज्ञान लेकर जांच कराकर दोषी प्रधान पद दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Most Popular

To Top