दिल्ली : निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार ने निचली अदालत द्वारा जारी डेथ वारंट को निरस्त कराने के लिए मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि 22 जनवरी को फांसी नहीं दी जा सकती क्योंकि दया याचिका दायर की गई है। उन्होंने कहा कि जेल नियमों के तहत, मौत का वारंट जारी करने के लिए दोषी की दया याचिका पर फैसला आने का इंतजार करना पड़ता है।
इस खबर के बाद दिल्ली गैंगरेप पीड़िता निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि या तो दोषियों के वकील फांसी में देरी करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर हमारा सिस्टम अंधा है जो दोषियों का समर्थन कर रहा है। मैं 7 सालों से संघर्ष कर रही हूं मुझसे पूछने की जगह आपको सरकार से पूछना चाहिए कि दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होगी या नहीं?
निर्भया की मां बोलीं- अंधा है हमारा सिस्टम जो दोषियों की कर रहा है मदद
By
Posted on